नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) ढांचागत क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 13.75 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1252.66 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 2,23,13,663 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 30,68,91,912 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 31.50 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 14.40 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 3.72 गुना अभिदान मिला।
लुधियाना स्थित इस कंपनी के आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तकों एवं एक व्यक्तिगत शेयरधारक के पास मौजूद 1.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
इसके लिए 380-401 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। ऊपरी मूल्य दायरे पर आईपीओ का कुल मूल्य 1,252.66 करोड़ रुपये हो जाता है।
वर्ष 2002 में स्थापित सीगल इंडिया का निर्गम खुलने के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 375 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय