सीएम साय से अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य भेंट, बड़े भजन रामनामी मेला के लिए दिया खास निमंत्रण  |

Ankit
1 Min Read


Bade Bhajan Mela of Ramnamis: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सक्ती जिले के ग्राम जमगहन में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले बड़े भजन रामनामी मेला में मुख्यमंत्री साय को आमंत्रित किया।


Read More: CG Ki Baat: नक्सलियों को फंड… कटघरे में लखमा! क्या पूर्व मंत्री का नक्सलियों से कनेक्शन का स्टेब्लिशन होना कांग्रेस के लिए झटका साबित होगा?  

मुख्यमंत्री ने इस निमंत्रण के लिए महासभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं रायगढ़ जिले के रामनामी संप्रदाय से जुड़े सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Bade Bhajan Mela of Ramnamis| Photo Credit: CG DPR



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *