पेरिस, 29 अक्टूबर ( एपी ) स्टेफानोस सिटसिपास ने रॉबर्टो कारबालेस बाएना को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के पहले दौर में जीत दर्ज की और सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स में प्रवेश की दौड़ में बने हुए हैं ।
अमेरिका के टॉमी पॉल को फ्रांस के एड्रियन मानारिनो ने 3 . 6, 5 . 7 से मात दी । वहीं स्थानीय सितारे हुजो हुम्बर्ट ने ब्रेंडन नकाशिमा को 6 . 3, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।
नीदरलैंड के टालों ग्रीकस्पूर ने लूसियानो डारडेरी को 6 . 3, 6 . 4 से हराया और अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंटर ज्वेरेव से होगा ।
एपी मोना
मोना