गंगटोक, पांच फरवरी (भाषा) सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार लोगों को सड़क, बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्यपाल सिक्किम विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान उद्घाटन भाषण दे रहे थे।
उन्होंने कहा,‘‘सरकार राज्य के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क, बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।’’
माथुर ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखती है और निवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न विकास और कल्याणकारी उपाय लागू कर रही है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को जन्मदिन की बधाई दी जो बुधवार को 57 साल के हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की और इस मौके पर मिठाई भेंट कीं।
विधानसभा की औपचारिक कार्यवाही सोरेंग-चाकुंग सीट से नवनिर्वाचित विधायक आदित्य गोले और नामची-सिंगीथांग निर्वाचन क्षेत्र से सतीश चंद्र राय के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई।
सदन में सात विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किये गए।
दिन भर चले सत्र के अंत में विधानसभाध्यक्ष एम. एन. शेरपा ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।
भाषा धीरज रंजन
रंजन