न्यूयॉर्क/सिएटल, 22 मार्च (भाषा) सिएटल में भारतीय सिनेमा पर आधारित एक महोत्सव की शुरुआत महाकुंभ पर एक लघु वृत्तचित्र के प्रदर्शन और लेक्स फ्रिडमैन के साथ भारत के मूलभूत विचार तथा विविधता में एकता के संदेश पर केंद्रित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पॉडकास्ट के अंश दिखाए जाने के साथ हुई।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिएटल में शुक्रवार को भारतीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र का आयोजन सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और पॉप संस्कृति संग्रहालय (एमओपीओपी) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
भारतीय सिनेमा की विरासत को सम्मान देने के विशेष प्रयास के रूप में 21, 22 और 23 मार्च को किंग काउंटी के सभी 39 शहरों में, जिनमें ग्रेटर सिएटल क्षेत्र भी शामिल है, ‘भारतीय सिनेमा महोत्सव दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है।
तीन दिवसीय महोत्सव में ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास’ पर एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में भारतीय फिल्मों की यात्रा दर्शाई गई। एमओपीओपी सिएटल में यह प्रदर्शनी 23 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
उद्घाटन सत्र में सिएटल में फिल्म और मीडिया बिरादरी के प्रमुख सदस्यों के साथ-साथ अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल, किंग काउंटी काउंसिल की उपाध्यक्ष सारा पेरी, सिएटल बंदरगाह के आयुक्त सैम चो और एमओपीओपी के सीईओ मिशेल स्मिथ भी मौजूद थे।
इस महोत्सव में तीन लोकप्रिय भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें श्रीदेवी अभिनीत ‘इंग्लिश विंग्लिश’, जोया अख्तर निर्देशित ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ शामिल हैं।
भाषा राजकुमार माधव पारुल
पारुल