नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार उद्योग के दिग्गजों से अगले छह महीनों में सभी के लिए कनेक्टिविटी समेत नौ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर काम करने को कहा है।
सिंधिया ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल, रिलायंस जियो के एमडी पंकज पवार, वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा, क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष सावी सोइन, मीडियाटेक के भारतीय प्रमुख अंकू जैन, उद्योग निकाय सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर समेत दूरसंचार उद्योग के दिग्गजों के साथ बैठक की।
इस बैठक में मौजूद रहे एक उद्योग सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘दूरसंचार मंत्री ने उद्योग से प्राथमिकता वाले नौ क्षेत्रों पर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने उद्योग जगत से मंत्रालय द्वारा चिह्नित क्षेत्रों पर काम करने के लिए एक कार्यबल बनाने को कहा है।’’
सूत्र के मुताबिक, सिंधिया ने दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गजों से अगले छह महीनों के भीतर सभी के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने, घर तक फाइबर कनेक्शन के विस्तार, दूरसंचार नेटवर्क को सुरक्षित करने और धोखाधड़ी को रोकने, दूरसंचार विनिर्माण क्षेत्र, डेटा सेंटर, हरित ऊर्जा आदि स्थापित करने पर काम करने को कहा है।
एक अन्य सूत्र ने कहा कि बैठक में मौजूद किसी भी कंपनी ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बोझ या उपग्रह संचार के स्पेक्ट्रम की आवंटन प्रक्रिया से जुड़े मुद्दे को नहीं उठाया।
इस संबंध में दूरसंचार मंत्री के कार्यालय को भेजे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं मिला।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय