बीजिंग, 11 अप्रैल (एपी) चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से कहा कि चीन पश्चिमी देशों से बहुपक्षवाद और मुक्त सहयोग का समर्थन करने के लिए काम करने का आह्वान करता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बढ़ते शुल्क संघर्ष के बीच चीन अपने सहयोगियों को लुभाने की कोशिश कर रहा है।
चीन की आधिकारिक ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी के अनुसार, शी ने बीजिंग में सांचेज से कहा, ‘‘दोनों पक्षों को निष्पक्ष और उचित वैश्विक शासन प्रणाली के निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए, विश्व शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना चाहिए तथा विकास और समृद्धि को बढ़ावा देना चाहिए।’’
सांचेज की यह यात्रा यूरोप और चीन के लिए एक जटिल समय पर हो रही है। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषित शुल्क और फिर इस पर रोक लगाए जाने का मतलब यह हो सकता है कि यूरोपीय संघ चीन के साथ और अधिक व्यापार करेगा जो अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है।
शी ने ट्रंप या अमेरिका द्वारा चीन की वस्तुओं पर लगाए जा रहे 145 प्रतिशत शुल्क का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया, लेकिन उन्होंने दुनिया के सामने मौजूद ‘‘कई जोखिमों और चुनौतियों’’ का उल्लेख किया, जिनका सामना केवल ‘‘एकता और सहयोग’’ के माध्यम से किया जा सकता है।
सांचेज दो साल में तीसरी बार चीन की यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार चीन से निवेश को बढ़ावा देना चाहती है।
शी से मिलने के बाद सांचेज ने कहा कि स्पेन ‘‘यूरोपीय संघ और चीन के बीच अधिक संतुलित संबंधों, दोनों देशों के बीच मतभेदों का बातचीत से समाधान खोजने और साझा हितों के क्षेत्रों में अधिक सहयोग’’ के पक्ष में है।
एपी
सुरभि अविनाश
अविनाश