वाशिंगटन, 31 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ भारतीय राजनयिक डॉ. के. श्रीकर रेड्डी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्य उनके द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में सहायक हैं।
सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. रेड्डी ने यह टिप्पणी कैलिफोर्निया के मिलपिटास स्थित फाल्कनएक्स में सप्ताहांत में आयोजित ‘लोकतंत्र के लचीलेपन का जश्न’ कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी सदी को परिभाषित करने वाली साझेदारी होगी और लोकतंत्र का साझा मूल्य इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अमेरिका और भारत के स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रेड्डी ने दोनों देशों के बीच बढ़ती मजबूत साझेदारी को रेखांकित किया।
उन्होंने दोनों लोकतंत्रों के बीच मतभेदों संबंधी सूचना अंतर को पाटने में एफआईआईडीएस की भूमिका के लिए उसे धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिलपिटास की महापौर कारमेन मोंटानो ने शहर में नेताओं का स्वागत किया और अमेरिका तथा भारत के लचीले लोकतंत्रों के इस समारोह की मेजबानी करने पर खुशी जताई।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल