गाजियाबाद (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल एक नाइजीरियाई नागरिक समेत एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई नागरिक चुकुवुडी क्रिस्टोफर ओडुह उर्फ सनी और प्रधान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। उनके कब्जे से ‘नैनीताल बैंक लिमिटेड’ का डेबिट कार्ड और अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सचिदानंद ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि दो फरवरी 2024 को वसुंधरा (गाजियाबाद) के निवासी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी सुचित यादव ने इंदिरापुरम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि रसायन खरीद के बहाने उनके साथ साइबर ठगी हुई।
सेवानिवृत सैन्य अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार जालसाजों ने उन्हें रसायन आपूर्ति करने के लिए ‘तिनेश मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ के खाते में अलग-अलग तारीखों में 89 लाख रुपये डलवाये।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ‘तिनेश मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ वेबसाइट और ईमेल आईडी का इस्तेमाल साइबर अपराध में किया जा रहा था और यह नाइजीरिया से संचालित हो रहा था।
इस बीच, जांच के दौरान ओडुह ने पुलिस को बताया, ‘मैं कोविड के दौरान कपड़ों के कारोबार के लिए नाइजीरिया से भारत आया था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सफल नहीं हो सका। इस दौरान मैं एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक के संपर्क में आया, जिसने मुझे भारतीय बैंकों के खाता नंबर उपलब्ध कराने के लिए 12,000 रुपये की पेशकश की। इसपर मैं सहमत हो गया और दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर प्रधान सौरभ कुमार के साथ काम करना शुरू कर दिया।’’
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने बताया कि पांच राज्यों में धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हुआ है।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद साइबर अपराध पुलिस ने स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों को सूचित किया है जो पकड़े गए नाइजीरियाई नागरिक और उसके गिरोह का विवरण जुटा रहे हैं।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार