नोएडा (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर जालसाजों ने निवेश पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 1.15 करोड़ रुपये की ऐंठ लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नोएडा सेक्टर 18 के रहने वाले मयंक गुप्ता ने 18 मार्च को साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई गयी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे 27 जनवरी को रिशीता नाम की लड़की का कॉल और उसने फाइनेंस के क्षेत्र में कम रुपये निवेश कर दोगुना मुनाफा कमाने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मयंक ने ने पहले एक लाख रुपये निवेश किये, जिसके बदले में उसे 15 हजार रुपये का मुनाफा मिला और इसके बाद पीड़ित ने जालसाजों के कहने पर कुल 1.15 करोड़ निवेश कर दिए।
अधिकारी ने बताया कि जब मयंक ने आरोपियों से उसकी रकम को वापस करने को कहा तो उन्होंने पीड़ित से 40 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर मांगे, जिसके बाद उन्हें इस ठगी के बारे में जानकारी हुई।
पुलिस उपायुक्त (साइबर सुरक्षा) प्रीति यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जालसाजों के खातों की जांच शुरू कर दी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र