श्रीनगर, पांच फरवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्ला मेहदी ने कुलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में ‘‘500 लोगों को हिरासत में लिए जाने’’ की बुधवार को निंदा करते हुए कहा कि ‘‘कुछ लोगों के कृत्यों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद का विरोध नहीं बल्कि सामूहिक प्रतिशोध है।’’
कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैन्यकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उनकी पत्नी व 13 वर्षीय एक रिश्तेदार घायल हो गए।
मेहदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं एक सैनिक और उसके परिवार पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। हिंसा बेहद निदंनीय है, खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ। लेकिन कुछ लोगों के अपराधों के लिए पूरी आबादी को दंडित करना आतंकवाद विरोधी कार्रवाई नहीं है – यह सामूहिक प्रतिशोध है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एसओजी द्वारा कश्मीर में रात के समय की गई छापेमारी में 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर के बारे में जानकारी दी गई है। वास्तव में यह संख्या इससे कहीं अधिक होने का संदेह है।’’
मेहदी ने कहा, ‘‘मानवाधिकार उल्लंघनों को उचित ठहराने के लिए ‘ओजीडब्ल्यू’, ‘हाइब्रिड मिलिटेंट्स’ आदि जैसे अस्पष्ट, कानूनी रूप से अनुचित शब्दावली का उपयोग बंद किया जाना चाहिए।’’
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत