सहारनपुर (उप्र), 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर रविवार को एक खंभा गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देवबंद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविकांत पाराशर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक खंभा को मशीन की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था, तभी दो मजदूरों के पैर में चोट लग गई।’’
उन्होंने कहा कि शायद खंभा खिसक जाने से यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि घटना में एक मजदूर का पैर टूट गया।
पाराशर ने कहा, ‘‘एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों ने बताया है कि खंभे के नीचे कोई नहीं फंसा है लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’
भाषा अरुणव आनन्द आशीष
आशीष