सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग निर्माण के दौरान खंभा गिरने से दो मजदूर घायल

Ankit
3 Min Read


सहारनपुर (उप्र), 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर रविवार को एक खंभा गिरने से दो मजदूरों के पैर में चोट लग गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


देवबंद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविकांत पाराशर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक खंभा मशीन की मदद से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था, तभी दो मजदूरों के पैर में चोट लग गई। हो सकता है कि खंभा खिसक गया हो। इनमें से एक मजदूर का पैर टूट गया है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या खंभे के नीचे अब भी कोई फंसा हुआ है, पाराशर ने कहा, ‘एनएचएआई (अधिकारी) कह रहे हैं कि खंभे के नीचे कोई नहीं फंसा है। लेकिन फिर भी हम इसकी जांच करेंगे।’

रविवार देर रात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा परियोजना के अंतर्गत देवबंद नहर पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, जो सहारनपुर जिले में स्थित है।

सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए 13 मार्च से 15 दिन की नहर बंदी स्वीकृत की गई थी, जिसके तहत 23 मार्च को गर्डर लांचिंग की प्रक्रिया की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि गर्डर लांचिंग के दौरान क्रेन का तार टूट गया और एक गर्डर गिर गया, साथ ही पहले से लांच किए गए चार अन्य गर्डर भी गिर गए, जिससे पांचों गर्डर क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गए।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि यह घटना तकनीकी रूप से क्रेन के तार खराब होने के कारण हुई है न कि गर्डरों की गुणवत्ता में किसी कमी के कारण। सिंह ने कहा कि सौभाग्य से परियोजना के ठेकेदार ने पहले ही यातायात डायवर्जन की उचित व्यवस्था कर रखी थी, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर दो मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार ठेकेदार द्वारा अपने खर्च पर कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई है, जो घटनास्थल का दौरा कर घटना के कारणों की विस्तृत तकनीकी जांच कर अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपेगी।

भाषा सं अरुणव आनन्द रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *