सहारनपुर (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के अंतर्गत ग्राम काजीपुरा में बृहस्पतिवार देर शाम परमाल सिंह अपने पौत्र विशांत (चार) को लेकर खेत पर गये थे। विशांत खेलता हुआ खेत में ही कुछ दूर निकल गया, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने विशांत पर जानलेवा हमला कर दिया।
इन कुत्तों ने नोच-नोच कर उसे लहूलुहान कर दिया और विशांत की आंत बाहर निकल गई।
जैन ने बताया कि परमाल ने गांव वालों की मदद से इन कुत्तों के झुंड से किसी तरह विशांत को मुक्त कराया और उसे तुरंत चिकित्सक के यहां लेकर पहुचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष