ससुरालियों की क्रूरता की शिकार विवाहिता की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा |

Ankit
3 Min Read


नोएडा, 20 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों की क्रूरता की शिकार विवाहिता ने 40 दिन बाद शुक्रवार शाम को यहां के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


अपर पुलिस आयुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।

महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

परिजनों का आरोप है कि इस मामले में ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ 10 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

इस मामले को लेकर परिजनों ने बृहस्पतिवार को सहायक पुलिस आयुक्त से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी।

जनपद हापुड़ के ग्राम नयावास सिंघाड़ा निवासी दीपक पुत्र तिलक सिंह ने 10 अगस्त को थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन नैना की शादी वर्ष 2018 में ग्राम सोरखा निवासी वरुण पुत्र महेंद्र से हुई थी। दीपक के अनुसार उसके परिवार ने शादी में 25 लाख रुपये खर्च किया था।

दीपक का आरोप है कि शादी के समय से ही उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। उनके अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों ने 10 अगस्त को नैना के साथ मारपीट की।

उसने कहा कि नैना के सिर पर गंभीर रूप से चोट पहुंचाई गई जिसकी वजह से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

दीपक ने आरोप लगाया कि नैना के पति वरुण ने उसके गले में फंदा डालकर उसका गला घोंट दिया और सास-ससुर ने भी उसके साथ मारपीट की थी।

पीड़ित के अनुसार, घटना की सूचना पाकर जब वह जनपद हापुड़ से नोएडा पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी बहन को नोएडा के सेक्टर 62 स्थिति फोर्टिस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

दीपक का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन से उसके पति वरुण, सास, ससुर महेंद्र, ननद आंचल, जेठ पवन, चचिया ससुर देवेंद्र ने मारपीट कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। दीपक के अनुसार शुक्रवार की शाम को उपचार के दौरान उसकी बहन की मौत हो गई।

भाषा सं. संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *