सशस्त्र बलों की अब तक की सबसे लंबी दूरी की मोटरसाइकिल रैली को अरुणाचल में हरी झंडी दिखाई गई

Ankit
2 Min Read


ईटानगर, 10 मार्च (भाषा ) सशस्त्र बलों की अब तक की सबसे अधिक 3,900 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली मोटरसाइकिल रैली को सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में स्थित विजयनगर से हरी झंडी दिखाई गई।


शौर्य यात्रा गुजरात के कच्छ के रण में एकता, साहस और राष्ट्रीय गौरव के संदेश के साथ संपन्न होगी।

रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि विजयनगर में रहने वाले असम राइफल्स के सेवानिवृत्त कर्मी पदम सिंह रावत (90) ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत आयोजित किया जा रहा है जो एकजुट और एकीकृत भारत की ताकत को दर्शाता है। इसमें कहा गया है कि रैली में असम राइफल्स और भारतीय सेना के जवानों के अलावा अरुणाचल प्रदेश के चार आम नागरिक शामिल हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘समारोह का एक अत्यंत मार्मिक पहलू यह था कि प्रतिभागियों को पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की पत्नियों से बातचीत करने का अवसर मिला। इस बातचीत ने राष्ट्र की सेवा में सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों की याद दिलाई।’’

इसमें बताया गया कि रैली में उन जवानों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

बयान में कहा गया कि इस रैली का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जगाना और युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *