नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) थोक साड़ी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 107.39 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 160 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,39,63,880 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा के लिए 358.47 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 64.12 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 61.59 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 64,99,800 नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 35,01,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय