बेगूसराय, पांच फरवरी (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो लड़कों द्वारा बुर्का पहनकर डांस किए जाने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चार फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें फुलवड़िया थानाक्षेत्र के धोबी टोला में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो लड़के बुर्का पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बयान के अनुसार पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बयान के मुताबिक बुधवार को सूचना मिली थी कि धोबी टोला में सरस्वती पूजा पंडाल में बीते रात्रि में कुछ युवकों मुस्लिम लड़कियों के वेश-भूषा बनाकर डांस किया गया है ।
बयान के अनुसार इस घटना की जांच-पड़ताल की गयी। पुलिस दल ने स्थानीय लोगों एवं अन्य संबंधित लोगों से जब पूछताछ की तो पता चला कि बीती रात्रि सरस्वती पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया था, उसी दौरान कुछ गाने भी बजाये गये जिस पर दो लडकों ने बुर्का पहनकर डांस किया।
बयान के अनुसार पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है ।
भाषा सं अनवर राजकुमार
राजकुमार