नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) विदेशों में तेजी के रुख के बीच देश के खाद्य तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों तेल-तिलहन के दाम में मामूली सुधार दर्ज हुआ जबकि डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग कमजोर होने से सोयाबीन तिलहन के दाम में मामूली गिरावट रही। अन्य तेल-तिलहन (मूंगफली, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं।
मलेशिया तथा शिकॉगो एक्सचेंज में शाम के कारोबार में मजबूती का रुख था।
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज के देर शाम में सुधार में आने के बाद सरसों तेल-तिलहन के दाम में भी मामूली सुधार दिखा। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश सरकार ने राशन की दुकानों में मिलने वाले सरसों तेल के दाम में बढ़ोतरी की मंशा जताई है।
सूत्रों ने कहा कि अधिकांश आयातित तेलों के थोक दाम टूटे हुए हैं अब इस गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को दिलाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिये। सूरजमुखी, सोयाबीन और पामोलीन जैसे खाद्य तेल उपभोक्ताओं को खुदरा में लगभग 100 रुपये लीटर के एक ही भाव पर मिलना चाहिये क्योंकि इन तेलों के थोक भाव लगभग आसपास हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,875-5,925 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,865-1,965 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,865-1,990 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,675 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,925 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,450-4,470 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,260-4,385 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय