सरकार ने लखनऊ के बीज पार्क में निवेश के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रस्तावित 200 एकड़ के बीज पार्क में निवेश के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया।


फेडरेशन ऑफ सीड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एफएसआईआई) के एक सम्मेलन में, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि में विकास को बढ़ावा देने के लिए एक अनुकूल परिवेश बनाने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप हमारे किसानों के लिए सुविधा और समृद्धि लाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश देश के एक तिहाई गेहूं उत्पादन में योगदान देता है, हम बीज उद्योग में अपने राज्य की अपार क्षमता को पहचानते हैं।’’

शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निजी बीज उद्योग के सहयोग से एक बीज पार्क और उन्नत अनुसंधान के लिए एक सामान्य संसाधन केंद्र स्थापित करना चाहती है।

मंत्री ने कहा, ‘‘हम लखनऊ में 200 एकड़ में फैले अत्याधुनिक बीज पार्क की स्थापना करने जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य हमारे किसानों को उच्च गुणवत्ता, उच्च उपज और जलवायु-अनुकूल बीज किस्में प्रदान करना है, जिससे किसानों की उत्पादकता और समृद्धि में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अंशधारकों से अंतर्दृष्टि और सहयोग का स्वागत करते हैं और बीज उद्योग को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए आमंत्रित करते हैं।’’

भारत कृषक समाज के अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ ने भारतीय कृषि के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लागू करने की वकालत की।

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि अनुसंधान और विकास में निवेश सुनिश्चित करना और किसानों के लाभ के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों का प्रभावी ढंग से लाभ उठाने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के बीच तालमेल सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।’’

जाखड़ ने कहा कि इसके अलावा, प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने वाली अच्छी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और जलवायु-अनुकूल फसलों को विकसित करने के लिए विस्तार प्रणाली को मजबूत करना सतत प्रगति के लिए आवश्यक है।

कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) के अध्यक्ष विजय पॉल शर्मा ने कहा, ‘‘कृषि को जीवन निर्वाह मॉडल से हटकर वाणिज्यिक, उद्योग-उन्मुख दृष्टिकोण की ओर बढ़ना चाहिए। एक देश के रूप में, हमें दालों और खाद्य तिलहनों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने, अनुसंधान में निवेश करने और जलवायु-अनुकूल फसल किस्मों को विकसित करने की आवश्यकता है।’’

एफएसआईआई के अध्यक्ष और सवाना सीड्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अजय राणा ने बौद्धिक संपदा अधिकारों को मजबूत करने की आवश्यकता के बारे में बात की, जो इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *