नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) सुइट्स और विमान सुधार किट की खरीद एवं एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों में इन्हें लगाए जाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ लगभग 2,385 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये महत्वपूर्ण उपकरण प्रतिकूल वातावरण में हेलीकॉप्टरों की परिचालन क्षमता को काफी हद तक बढ़ा देंगे।
बयान कहा गया कि उसने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों और विमान सुधार किट की खरीद के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के लिए संबंधित उपकरणों के साथ एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों में इन्हें लगाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु के साथ एक सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसकी कुल लागत 2,385.36 करोड़ रुपये है।
भाषा
नेत्रपाल माधव
माधव