नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) सरकार की अगले पांच वर्ष में 50 हवाई अड्डा विकास परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
देश में वर्तमान में 159 हवाई अड्डे हैं और इनकी संख्या 2014 के 74 की तुलना में दोगुनी हो गई है।
नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने बुधवार को कहा कि विमानन परिवेश को विकसित करने के लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें विमानन कंपनियों को समर्थन देना और उड़ान प्रशिक्षण संगठनों का विस्तार करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में 50 हवाई अड्डा विकास परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
सचिव ने हवाई अड्डों के विकास के लिए सरकार के सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) पर ध्यान देने की बात पर जोर दिया और कहा कि हवाई अड्डा परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए एक ‘‘सुव्यवस्थित तंत्र’’ भी मौजूद है।
राष्ट्रीय राजधानी में एसीआई एशिया प्रशांत व पश्चिम एशिया क्षेत्रीय सभा में उन्होंने यह बात कही।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) हवाई अड्डों का प्रतिनिधित्व करता है।
भाषा निहारिका
निहारिका