मेरठ, नौ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि अगर सरकार युवाओं के साथ खड़ी हो तो वे (युवा) प्रत्येक चुनौतियों का सामना करते हुए अपना रास्ता बना सकते हैं।
युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के युवाओं के ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘युवाओं के लिए चुनौती, कोई चुनौती नहीं है, अगर सरकार उनके साथ खड़ी हो तो वे चुनौतियों का सामना करते हुए अपना रास्ता बना सकते हैं। उप्र के युवाओं ने खुद को आगे बढ़ाने का काम किया है।’
इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान और मेरठ के सांसद अरुण गोविल और डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
भाषा
अरुणव, आनन्द, रवि कांत रवि कांत