शाहजहांपुर (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में मुख्य किन्नर चुनी गईं पिंकी देवी ने कहा है कि फर्जी किन्नरों की पहचान करने और उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने की जरूरत है, क्योंकि वे वित्तीय लाभ के लिए समुदाय का शोषण करते हैं और असली किन्नरों की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं ।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री से किन्नर समाज की सुरक्षा की मांग की।
पिंकी ने मुख्य किन्नर बनने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ को बृहस्पतिवार को बताया कि वह चाहती हैं कि किन्नर सुरक्षित रहें और समाज के लोग भी किन्नर समाज की सुरक्षा करें यह मांग वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नकली किन्नरों की असली किन्नर पहचान करें और उन्हें तुरंत पुलिस में सौंप दें ताकि पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई करें क्योंकि वह किन्नरो के नाम पर धनउगाही करते हैं और बदनाम किन्नर समाज होता है।
जिले के बंडा कस्बे में किन्नर रामा का अगस्त माह में निधन होने के बाद पिंकी देवी को मुख्य किन्नर की गद्दी सौंप गई। इस दौरान किन्नरों ने एक शोभायात्रा भी निकाली।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना