ग्रेटर नोएडा, चार अप्रैल (भाषा) स्थानीय गोल्फर सप्तक तलवार ने अदाणी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप के आखिरी दौर में शुक्रवार को यहां पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर पेशेवर करियर का पहला खिताब अपने नाम किया।
छब्बीस साल के तलवार ने अपने घरेलू जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट कोर्स पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 67-72-69-67 के कार्ड के साथ कुल 13 अंडर 275 का कार्ड खेलकर एक शॉट से जीत दर्ज की। वह तीसरे दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर थे।
तलवार 2021 में पेशेवर बनने के बाद से पीजीटीआई में दो बार उपविजेता रहे हैं।
डेढ़ करोड़ रुपये पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को जीतने पर तलवार को 22.50 लाख रुपये का इनाम मिला। वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में सातवें से चौथे स्थान पर पहुंच गये।
तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर रहे दिल्ली के अर्जुन प्रसाद (68-69-69-70) और चंडीगढ़ के युवराज संधू (70-67-69-71) क्रमशः 12-अंडर 276 और 11-अंडर 277 के स्कोर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता