हैदराबाद, छह मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बृहस्पतिवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में ब्राइडन कार्स की जगह ली।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर कार्स पैर के अंगूठे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के 27 वर्षीय ऑलराउंडर मुल्डर को 2016 के विजेता और पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कार्स चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर आने वाले ऑलराउंडर मुल्डर 75 लाख रुपये में एसआरएच में शामिल होंगे।’’
मुल्डर ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट, 25 एकदिवसीय और 11 टी20 मैच खेले हैं।
चैंपियन्स ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम के सदस्य कार्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी।
भाषा सुधीर पंत
पंत