जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में नए लगाए गए आईपैड का विधायकों द्वारा सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किए जाने पर पीड़ा जताई है।
देवनानी ने कहा कि कुछ विधायक तो इनका इस्तेमाल ‘स्टेंड’ के रूप में कर रहे हैं ताकि इन पर कागज रखकर पढ़े जा सकें।
उन्होंने कहा, “सभी विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाये गये हैं और बार-बार कहने के बावजूद भी इनका उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा रहा। कुछ विधायक तो इसे स्टैंड के रूप में काम में ले रहे हैं, इन पर कागज रखकर पढ़ने और दबाव डालने से चार सीटों पर लगे आईपैड की मरम्मत कराई गई है।”
देवनानी ने विधायकों से अनुरोध किया कि ये आईपैड ‘स्टैंड’ नहीं हैं, उपकरण हैं जिनका इस्तेमाल काम को डिजिटल तरीके से करने के लिए किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विधायक इन आईपैड का उपयोग प्रशिक्षण में बताए गए तरीकों से करें। उन्होंने कहा कि विधायक आईपैड को लॉक करके न जाए, ना ही इनके साथ फोन कनेक्ट करें और स्टैंड के रूप में तो इनका बिल्कुल ही उपयोग न करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन नाजुक चीजों का उपयोग अपना समझ कर करें।
उल्लेखनीय है कि ‘वन नेशन-वन एप्लीकेशन’ के तहत सदन में सभी 200 विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाये गए हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान