हरदोई (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कौड़ा गांव में आठ साल के दो बच्चे सुमित और राधिका दोपहर में खेतों की तरफ जाने के लिये सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे कई मीटर दूर जा गिरे।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक तुरंत मौके से भाग गया और गम्भीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उन्हें अपने घर ले गये।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान