बैंकाक, पांच अप्रैल (एपी) संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के दानकर्ताओं ने भूकंप प्रभावित एवं गृह युद्ध का सामना कर रहे म्यांमा के लिए और मानवीय सहायता मुहैया कराने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से यह अपील ऐसे समय आई है जब म्यांमा में पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,354 हो गई है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष फ्रांस के जेरोम बोनाफोंट ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य म्यांमा के लोगों के अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित राहत और पुनर्प्राप्ति प्रयासों को मजबूत करने और तत्काल और तेजी से मानवीय सहायता पहुंचाने की आवश्यकता को स्वीकार करते हैं।’’
म्यांमा में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से देश का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है और राजधानी नेपीता सहित छह क्षेत्रों और राज्यों को भारी नुकसान पहुंचा है।
भूकंप के कारण कई क्षेत्रों में बिजली, टेलीफोन या मोबाइल कनेक्शन ठप हो गए तथा सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नुकसान का सटीक आकलन करना कठिन हो गया।
यंगून स्थित ब्रिटिश दूतावास ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि ब्रिटेन ने मानवीय सहायता कार्य के लिए एक करोड़ पौंड अतिरिक्त राशि जारी की है, जिससे सहायता के रूप में उसका कुल योगदान 2.5 करोड़ पाउंड हो गया है।
म्यांमा के सैन्य शासन के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने बताया कि 18 देश प्रभावित क्षेत्रों में सहायता प्रदान कर रहे हैं तथा बचाव दल और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 60 से अधिक विमानों ने उड़ान भरा है।
एपी धीरज माधव
माधव