काहिरा, 26 फरवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने सूडान के अकाल प्रभावित जमजम में विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए शिविर में सहायता वितरण को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इस शिविर के जरिये पांच लाख लोगों को सहायता पहुंचाई जाती है।
एजेंसी ने बताया कि देश के युद्धरत पक्षों के बीच लड़ाई तेज हो गई है, इसलिये सहायता को रोका गया है।
विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले दो सप्ताह से सेना और अर्धसैनिक समूह के बीच लड़ाई तेज हो गई है, इसलिए खाद्य एजेंसी के सहयोगियों को पश्चिमी दारफुर स्थित शिविर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक लॉरेंट बुकेरा ने कहा, ‘‘तत्काल सहायता न मिलने के कारण जमजम में हजारों परिवारों को आने वाले हफ्तों में भूखा रहना पड़ सकता है।’’
एपी प्रीति शफीक
शफीक