मुंबई, एक अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड की कार पर बृहस्पतिवार को कुछ लोगों ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजी छत्रपति पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर हमला किया।
बृहस्पतिवार शाम को ठाणे जाने के क्रम में जब आव्हाड दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी से ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ की ओर बढ़ने वाले थे तब तीन से चार लोगों ने उनकी कार (एसयूवी) पर लाठी-डंडों से हमला किया तथा पत्थर भी फेंके।
हमलावरों ने संभाजी छत्रपति के समर्थन में नारे लगाए और फिर भाग गए।
डोंगरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।
इससे पहले आव्हाड ने कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में पिछले महीने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा को लेकर संभाजी छत्रपति की आलोचना की थी।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि संभाजी छत्रपति के पिता और कोल्हापुर के सांसद शाहू छत्रपति हिंसा से खुश नहीं थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ यदि संभाजी छत्रपति जन्म से वंशज हैं, तो मैं विचारधारा से वंशज हूं।’’
हिंसा 14 जुलाई को तब भड़की जब संभाजी छत्रपति के नेतृत्व में आये दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में किले के तल पर रोक दिया गया।
विपक्ष ने दावा किया है कि विशालगढ़ किले में अतिक्रमण रोधी अभियान का लक्ष्य एक समुदाय था।
भाषा राजकुमार संतोष
संतोष