संपत्ति मौद्रीकरण के बाद एमटीएनएल का शेयर 18 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) एमटीएनएल के शेयर में बृहस्पतिवार को 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। सरकार ने संसद में कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने भूमि और भवनों के मौद्रीकरण से जनवरी, 2025 तक 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं।


महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), दोनों पर 18.36 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 51.30 रुपये और 51.18 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

प्रमुख शेयर बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.40 अंक बढ़कर 74,169.16 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 29.75 अंक बढ़कर 22,500.25 पर था।

सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल ने 2019 से भूमि, भवन, टावर और फाइबर के मौद्रीकरण से कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं।

संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने जनवरी, 2025 तक भूमि और भवनों के मुद्रीकरण से 2,387.82 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं।

शेखर ने लिखित जवाब में कहा, “बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं भूमि और भवन परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण कर रहे हैं, जिनकी निकट भविष्य में उनके अपने उपयोग के लिए आवश्यकता नहीं है और जिनके स्वामित्व को हस्तांतरित करने का अधिकार उनके पास है।”

जवाब के अनुसार, जनवरी, 2025 तक टावर और फाइबर सहित बंद परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण से बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।

शेखर ने कहा, “परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण सरकार की अनुमोदित नीति के अनुसार किया जा रहा है और सार्वजनिक उपक्रमों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है।”

भाषा अनुराग

अनुराग



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *