मुंबई, चार अगस्त (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने रविवार को धारावी पुनर्विकास परियोजना को ‘लूट की योजना’ बताया और आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे सरकार ‘मुंबई को अडाणी समूह को बेचना’ चाहती है।
उन्होंने कहा कि धारावी में परियोजना को ‘‘सही लोगों’’ द्वारा लागू किया जाना जरूरी है। धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती वाला इलाका है और यहां 590 एकड़ क्षेत्र में झुग्गियां बनी हुई हैं।
राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धारावी पुनर्विकास एक परियोजना नहीं, बल्कि लूट की योजना है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई को अडाणी समूह को बेचना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उनके ‘चहेते उद्योगपति’ के पीछे चाहे कितनी भी बड़ी ताकत क्यों न हो, हम मुंबई को उनके हाथों में जाने से रोकेंगे।’’
राउत ने कहा, ‘‘धारावी पुनर्विकास परियोजना झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिये महत्वपूर्ण है। शिवसेना (यूबीटी) इन लोगों को 500 वर्ग फुट का घर मुहैया कराने के प्रस्ताव का समर्थन करती है। यह जरूरी है कि सही लोग परियोजना को लागू करें।’’
पुनर्विकास परियोजना का समर्थन करते हुए धारावी और उसके आसपास के निवासियों के एक नवगठित संघ ने अनौपचारिक आवासों के लिए राज्य सरकार के नेतृत्व में जारी सर्वेक्षण को अपना समर्थन दिया है। ये आवास अडाणी समूह की तीन अरब अमेरिकी डॉलर की परियोजना का शुरुआती चरण है।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप