नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) बांगड़ परिवार द्वारा प्रवर्तित श्री सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 51.31 प्रतिशत घटकर 278.45 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 571.94 करोड़ रुपये रहा था।
श्री सीमेंट लिमिटेड (एससीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.73 प्रतिशत बढ़कर 5,123.96 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5,036.65 करोड़ रुपये थी।
अप्रैल-जून तिमाही में एससीएल का कुल व्यय 10.05 प्रतिशत बढ़कर 4,957.24 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 1.12 प्रतिशत बढ़कर 5,263.09 करोड़ रुपये हो गई।
श्री सीमेंट तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी है, जिसके पास रूफन, बांगड़ पावर, श्री जंग रोधक, बांगड़ सीमेंट और रॉकस्ट्रांग जैसे ब्रांड हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय