कोलंबो, दो अगस्त (भाषा) श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को पदार्पण का मौका दिया है।
लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भारत की एकादश का हिस्सा हैं। शिवम दुबे भी 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे।
भाषा सुधीर
सुधीर