नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) एससी बेंगलुरु की टीम शनिवार को हैदराबाद के डेक्कन एरेना में श्रीनिधि डेक्कन को 2-2 से ड्रॉ पर रोकने के बावजूद रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) होने से नहीं बच पायी।
टीम को आईलीग फुटबॉल में बने रहने के लिए अपने पहले सत्र के आखिरी मैच में जीत की जरूरत थी लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे।
डेविड कास्टानेडा मुनोज (47 वां और 87वां) ने हैदराबाद के लिए दो गोल किये। बेंगलुरु के स्थानापन्न ईशान रघुनंदा (67 वां मिनट) और शनिद वलन (90+5 वां मिनट) गोल कर आखिरी समय तक टीम की उम्मीदें जीवंत रखी लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।
बेंगलुरु को लीग में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी लेकिन टीम सिर्फ ड्रॉ करा सकी। दूसरी तरफ आइजोल एफसी की नामधारी एफसी पर 3-0 की शानदार जीत ने टीम का रेलीगेशन पक्का कर दिया।
अपने आखिरी मैच से पहले दोनों टीमें 20 अंकों के साथ बराबरी पर थी। बेंगलुरु ने अपना अभियान 22 मैचों में 21 अंक के साथ खत्म किया जबकि आइजोल की जीत ने उन्हें 23 अंकों के साथ रेलीगेट होने से बचा लिया।
दिन के एक अन्य मैच में शिलांग लाजोंग और दिल्ली एफसी ने एसएसए स्टेडियम में गोलरहित ड्रॉ खेला। दिल्ली की टीम पहले ही रेलीगेट हो चुकी है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता