श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गौशाला में कूड़े के ढेर से धुआं उठने पर मची अफरातफरी |

Ankit
1 Min Read


मथुरा (उप्र), चार फरवरी (भाषा) मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में मंगलवार को गौशाला में कूडे़ के ढेर में चिंगारी के बाद धुआं निकलने लगा जिससे अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

पुलिस के अनुसार गौशाला में तेज धुआं उठते देख हडकम्प मच गया।आनन-फानन में परिसर के ही एक हिस्से में मौजूद दमकलकर्मियों ने थोड़ी सी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि यह कोई आग लगने की घटना नहीं थी, बल्कि गौशाला में सफाई के बाद कूडे के ढेर में चिंगारी से धुआं उठने लगा था।

कुमार ने बताया कि इसको किसी ने सोशल मीडिया पर आग लगने की घटना के रूप में पोस्ट कर दिया, जिससे भ्रांति फैल गई।

उन्होंने बताया कि फिर भी कूडे़ में आग लगने के कारणों की पूरी पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *