श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को हराया, टीम गोनासिका जीती

Ankit
1 Min Read


राउरकेला, चार जनवरी (भाषा) जुगराज सिंह के दो गोल की मदद से श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 4 . 1 से हराकर हॉकी इंडिया लीग की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया ।


जुगराज ने 17वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे जबकि सुखजीत सिंह ने पहले और अभिषेक ने 47वें मिनट में फील्ड गोल किये । बंगाल टाइगर्स की यह लगातार तीसरी जीत है ।

दिल्ली के लिये एकमात्र गोल जेरेथ फर्लोंग ने 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया ।

वहीं दूसरे मैच में टीम गोनासिका हैदराबाद तूफांस को 3 . 1 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई ।

भाषा मोना नमिता

मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *