राउरकेला, एक फरवरी (भाषा) जुगराज सिंह की हैट्रिक की मदद से श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने शनिवार को यहां फाइनल में हैदराबाद तूफान्स को 4-3 से हराकर पुरूष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) खिताब पर कब्जा किया।
जुगराज सिंह ने 25वें, 32वें और 35वें मिनट में तीन गोल दागे जबकि टीम के लिए चौथा गोल सैम लेन ने 54वें मिनट में दागा।
तूफान्स के लिए गोंजालो पेईलाट ने नौवें और 39वें मिनट में दो गोल जबकि अमनदीप लकड़ा ने 26वें मिनट में गोल किया।
एचआईएल 28 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ जिसे सात साल के बाद फिर से शुरू किया गया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
आनन्द