श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान्स को 3-2 से हराया, सूरमा हॉकी क्लब शूटआउट में जीता

Ankit
2 Min Read


राउरकेला, 29 दिसंबर (भाषा) श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने रविवार को यहां हैदराबाद तूफान्स को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।


श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स की ओर से जुगराज सिंह (नौवें मिनट), सुखजीत सिंह (20वें मिनट) और अफ्फान यूसुफ (36वें मिनट) ने गोल किए जबकि हैदराबाद तूफान्स के लिए टिमोथी डेनियल (41वें मिनट) और आर्थर डी स्लोवर (59वें मिनट) ने गोल दागे।

वहीं दूसरे मैच में सूरमा हॉकी क्लब ने तमिलनाडु ड्रैगन्स को शूटआउट में 4-1 से शिकस्त दी। दोनों टीमें 60 मिनट के नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थीं। तमिलनाडु के लिए नाथन इफरामस ने 49वें मिनट गोल किया। वहीं गुरजंत सिंह ने पांच मिनट बाद सूरमा हॉकी क्लब के लिए बराबरी गोल दागा।

शूटआउट में सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हमरनप्रीत सिंह, विक्टर वेगनेज, विवेक सागर प्रसाद और निकोलस कीनन ने गोल दागे।

तमिलनाडु के लिए केवल मोरिट्ज लुडविग गोल कर पाये जबकि टॉम क्रेग और थॉमस सूरस्बाय गोल चूक गये।

इससे पहले हैदराबाद तूफान्स ने शुरू में गोल करने का प्रयास किया जब अर्शदीप सिंह ने तेजी से सर्कल में प्रवेश किया। लेकिन वह गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए।

बंगाल टाइगर्स ने नौवें मिनट में पेनल्टी हासिल करने पर ऐसी कोई गलती नहीं की। जुगराज ने अभिषेक के शॉट को खूबसूरती से गोल में बदला और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

सुखजीत के 20वें मिनट में किये गए गोल से बंगाल टाइगर्स ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी।

हाफ-टाइम तक स्कोर यही रहा। बंगाल टाइगर्स ने तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में यूसुफ की मदद से एक शानदार मैदानी गोल किया।

हैदराबाद तूफान्स ने 41वें मिनट में डेनियल की बदौलत पहला गोल किया।

हैदराबाद तूफान्स ने आखिरी क्वार्टर में वापसी करने की कोशिश की और 59वें मिनट में पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे आर्थर डी स्लोवर ने गोल में भेजा।

पर बंगाल टाइगर्स मैच जीतकर तीन अंक जुटाने में सफल रही।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *