नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) श्रम और रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,000 से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में लगभग 32 करोड़ रुपये का वितरण किया है।
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत, मंत्रालय ने बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के बच्चों के लिए श्रम कल्याण योजनाओं (एलडब्ल्यूएस) के तहत सभी पात्र आवेदकों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता वितरित की है।
बयान के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,118 बच्चों को कुल 32.51 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।
एलडब्ल्यूएस का शिक्षा घटक, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण मंत्रालय के तहत श्रम कल्याण महानिदेशालय (डीजीएलडब्ल्यू) के प्रशासनिक नियंत्रण में 18 क्षेत्रों में श्रम कल्याण संगठन (एलडब्ल्यूओ) द्वारा किया जाता है।
इस योजना के तहत, स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा के लिए पात्र वार्डों को प्रतिवर्ष प्रति छात्र 25,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करते हुए आधार भुगतान ब्रिज (एपीबी) पद्धति का उपयोग करके प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से सहायता वितरित की जाती है।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग