बेंगलुरु, एक मार्च (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रे हो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक बेयल्डन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस को सीधे सेटों में हराकर बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट में युगल खिताब जीत लिया।
भारत और ताइवान के खिलाड़ियों की जोड़ी ने बेयल्डन और रोमियोस को 6-2, 6-4 से हराकर अपना छठा एटीपी चैलेंजर खिताब जीता।
चन्द्रशेखर और हो को पुरस्कार के तौर पर 9,900 डॉलर की नकद राशि और 125 एटीपी रैंकिंग अंक प्राप्त हुए।
एकल स्पर्धा में सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के शिंटारो मोचीजुकी ने जेम्स मैककेबे पर कड़े संघर्ष में 6-1, 3-6, 6-4 हराकर फाइनल का टिकट कटाया जहां उनका सामना ब्रैंडन होल्ट से हो्गा।
होल्ट ने बिली हैरिस पर 6-2, 7-6(4) से जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता