लंदन, 10 अप्रैल (एपी) बिली जीन किंग कप का फाइनल शीर्ष खिलाड़ियों के शेड्यूल को ध्यान में रखकर अब दो महीने पहले सितंबर में आयोजित किया जायेगा ।
अब यह टूर्नामेंट 16 से 21 सितंबर तक शेंझेन में होगा ।
अमेरिकी ओपन सात सितंबर को खत्म होगा जिसके बाद डब्ल्यूटीए टूर 24 सितंबर से बीजिंग में चाइना ओपन के जरिये शुरू होगा ।
बिली जीन किंग कप में गत चैम्पियन इटली, मेजबान चीन के साथ छह और टीमें होंगी । इस सप्ताह छह क्वालीफाइंग ग्रुप आस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, जापान, नीदरलैंड , पोलैंड और स्लोवाकिया में खेले जायेंगे ।
एपी मोना नमिता
नमिता