मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के विधायक वैभव नाइक और कुछ अन्य लोगों पर छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा गिरने के बाद महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुंबई से करीब 480 किलोमीटर दूर तटीय सिंधुदुर्ग जिले में राजकोट किले में दिसंबर 2023 में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इस प्रतिमा के गिर जाने से नाराज नाइक ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को मालवण शहर में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की।
अधिकारी ने बताया कि सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ के बाद पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने सोमवार शाम को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर नाइक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल नौसेना दिवस के मौके पर 17वीं सदी के मराठा शासक की 35 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। यह प्रतिमा सोमवार को दोपहर करीब एक बजे गिर गई।
सिंधुदुर्ग पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार जयदीप आप्टे और एक सलाहकार चेतन पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप