मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी दल शिवसेना (उबाठा) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मुंबई में एक निजी कंपनी के कर्मचारी को अपने मराठी सहकर्मी को ‘धमकाने’ के लिए ‘फटकार’ लगाई है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि कर्मचारी ने अपने मराठी सहकर्मी को धमकाते हुए कहा, ‘‘एक बिहारी सब पर भारी’’।
शिवसेना (उबाठा) के विभाग प्रमुख और पार्टी के लोगों ने मुंबई स्थित कंपनी के कार्यालय का दौरा किया और कर्मचारी को फटकार लगाई। बाद में कर्मचारी ने अपने मराठी सहकर्मी को धमकाने के लिए उससे माफी मांगी।
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप