अलीगढ़, 26 सितंबर (भाषा) शिक्षा विभाग ने एक स्कूली छात्र को कथित तौर पर निर्वस्त्र करके शिक्षक द्वारा पीटे जाने के मामले में जिले के सभी स्कूलों को कड़ी चेतावनी जारी की है कि ‘किसी भी बच्चे को ऐसी कोई सजा नहीं दी जानी चाहिए जो मौजूदा नियमों का उल्लंघन करती हो।’
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आरके सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि लोधा गांव के एक स्कूल में एक शिक्षक के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अत्याचार के आरोप लगाए जाने के बाद जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
सिंह ने कहा कि कक्षा यूकेजी के बच्चे पर ‘अत्याचार के दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं है’, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि उसी दिन शिक्षक ने कक्षा चार के एक छात्र को ‘थप्पड़’ मारा था।
उन्होंने कहा, ‘परिणामस्वरूप, अधिकारियों ने शिक्षक की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है।’
सिंह ने कहा कि किसी भी माता-पिता या अभिभावक ने बच्चों को प्रताड़ित करने या निर्वस्त्र करने की किसी भी घटना के बारे में औपचारिक रूप से शिकायत नहीं की है। हालांकि, स्कूल में प्रारंभिक जांच में अन्य अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसके कारण अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।
भाषा सं जफर वैभव
वैभव