चंडीगढ़, 29 मार्च (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को कहा कि उसके संगठनात्मक चुनाव दो अप्रैल से शुरू होंगे।
इस संबंध में शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंडर के नेतृत्व में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया।
यह कदम पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर विवाद के बीच उठाया गया है। शिअद ने अपनी समिति बनाकर सदस्यता अभियान शुरु किया। हालांकि, अकाल तख्त द्वारा गठित समिति ने 18 मार्च को शिअद के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया था।
शिअद सचिव एवं प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने एक बयान में कहा, ‘‘आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन लोगों ने पार्टी मुख्यालय में नामांकन पर्चियां जमा नहीं कराई हैं, उन्हें प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि 31 मार्च को शाम पांच बजे के बाद किसी को भी नामांकन पर्चियां जमा कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चीमा ने कहा कि पार्टी के सभी पर्यवेक्षकों की एक बैठक पार्टी के मुख्यालय में होगी, जिसमें उन्हें दिशा-निर्देश दिए जाएंगे तथा साथ ही हलका स्तरीय प्रतिनिधि सूची भी जारी की जाएगी।
भाषा राजकुमार शोभना
शोभना