मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवसेना (उबाठा) ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की आवाज पुनः उत्पन्न करने के लिए एआई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके उनका अपमान किया है।
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भी शिवसेना (उबाठा) के साथ नहीं रहेगा, क्योंकि उद्धव ठाकरे ने अपने पिता के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शिवसेना को कांग्रेस के चंगुल से मुक्त कराया। वे (उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी) न केवल सत्ता से बेदखल हुए, बल्कि लोगों के मन से भी उतर गए। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें ऐसी बचकानी हरकतें नहीं करनी चाहिए और बालासाहेब का अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसा व्यवहार न करें जिससे बालासाहेब को दुख पहुंचे।’’
शिंदे ने 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर पार्टी को विभाजित कर दिया था।
वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिंदे को जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों ने शिवसेना संस्थापक के नाम का इस्तेमाल करके ‘‘नकली शिवसेना’’ बनाई है, उन्हें इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी पार्टी के एक कार्यक्रम में बाल ठाकरे की आवाज उत्पन्न करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया गया था और इसमें कुछ भी नया नहीं था।
बुधवार को उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (उबाठा) की एक सभा में बाल ठाकरे जैसी आवाज़ में 13 मिनट का भाषण सुनाया गया।
प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसे बचकानी हरकत बताया।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव