सुलतानपुर (उप्र), 18 मार्च (भाषा) सुलतानपुर की सांसद-विधायक अदालत में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दूसरे गवाह का बयान दर्ज किया गया। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च तय की है।
परिवादी के अधिवक्ता जय प्रकाश ने बताया कि यहां सांसद-विधायक अदालत में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई कथित विवादित टिप्पणी के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। उन्होंने कहा कि परिवादी का बयान पहले ही दर्ज हो चुका है और आज दूसरे गवाह का बयान दर्ज किया गया ।
सांसद-विधायक अदालत के विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च तय की ।
पिछले साल 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर बहस का जवाब देते हुए शाह ने आंबेडकर का बार-बार नाम लेने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी और कहा था कि अगर वे भगवान का नाम इतनी बार लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती।
मामले में धम्मौर थानाक्षेत्र के बनकेपुर सरैया के निवासी राम खेलावन ने याचिका दर्ज करते हुए कहा है कि शाह ने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में टिप्पणी की है जिसे लाखों गरीब लोग भगवान मानते हैं और उनके (शाह के) बयान से उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
याचिकाकर्ता ने कहा था कि उन्होंने 24 दिसंबर को शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार