शाहजहांपुर में सड़क पर गोलीबारी मामले में छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Ankit
2 Min Read


शाहजहांपुर (उप्र) 24 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में रुपये के लेनदेन को लेकर मदनापुर थाने के पास सड़क पर हुई गोलीबारी के मामले में छह लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार शाम की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस मामले में एक व्यक्ति राइफल से गोली चलाता दिख रहा है और घबराए हुए लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि थाना मदनापुर अंतर्गत इस्माइल गंज गांव के निवासी सत्येंद्र सिंह का शरदवीर सिंह से रुपयों को लेकर विवाद था जिसे सुलझाने के लिए सोमवार शाम को दो अलग-अलग गांव के प्रधान थाने आये। झगड़ा बढ़ने पर आपस में समझौता नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों पक्ष थाने के बाहर आ गए और झगड़ा बढ़ गया। उनके अनुसार, शरदवीर सिंह ने गोलीबारी शुरू कर दी जिससे सड़क से गुजर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा नेता विजय सिंह चौहान बाल बाल बचे।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले में सत्येंद्र सिंह की तहरीर पर शरदवीर सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध बलवा, हत्या का प्रयास समेत भारतीय न्याय संहिता की अन्य धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *